शासन प्रशासन के बीच ग्राम सचिव ने खेला आंख मिचोली का खेल
मामला महाराजगंज उत्तर प्रदेश का है जहां पर विकासखंड बृजमनगंज के कवलपुर ग्राम सभा में कोटे का चयन होना सुनिश्चित हुआ था जिसके लिए वहां के क्षेत्र वासी पूर्व प्रधान व दो चार प्रत्याशी भी भीड़ देखकर आए थे जो कोटेदार के चुनाव में शामिल होना चाह रहे थे जिन्होंने आरोप लगाया कि आज हमको पता चला पहले से जानकारी नहीं थी/ ग्राम सभा सचिव विनोद कुमार भी आए शासन व प्रशासन कमर कस कर अपनी ड्यूटी निभा रही थी लेकिन सचिव ने कहा कि ग्राम प्रधान आज कहीं आवश्यक कार्य के लिए चले गए हैं जिससे आज चयन का कार्य स्थगित किया जाता है अगली तारीख भी निश्चित नहीं करने से जनता में काफी आक्रोश देखा जा रहा है लोगों ने तरह-तरह की बातें सचिव को कहीं यहां तक लोगों ने पैसा लेकर चयन प्रक्रिया रोकने तक का आरोप भी सचिव के ऊपर लगा दिया इसके विषय में सचिव ने कुछ नहीं बोला आखिर क्या है यह गड़बड़ झाला एक सचिव शासन प्रशासन व भोली जनता के साथ क्यों आंख मिचौली का खेल खेल रहे हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






