उत्तर-प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मान0 परमपूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना व प्रधानमंत्री स्व0 निधि योजना के लाभार्थियों से सम्बाद स्थापित कर आवास योजना के 2 लाख 853 लाभार्थियो के खाते में ऑनलाइन धनराशि स्थानांतरित करते हुए कहा कि “हमारी सरकार जनहित से सम्बंधित सभी योजनाओं को जातिवाद या वंशवाद में बिना भेदभाव के आमजन तक पहुचाने का कार्य कर रही हैं।।कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड्डू खान* की देखरेख में नौतनवा बिधायक मान0 *अमन मणि त्रिपाठी* के कार्यालय पर की गई जहां दोनों योजनाओं के लाभार्थियों ने इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
*पालिका अध्यक्ष* ने आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए बताया कि “रेहड़ी व फुटपाथ पर अपना व्यवसाय करने वाले लोगो के लिए स्व निधि योजना से जहॉ आमजन की आथिक स्थिति सुदृढ हो रही हैं वही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाले धन से अपना खुद का एक मकान भी बन जा रहा हैं।
पालिका के अधिशासी अधिकारी *बिरेन्द्र कुमार राव* ने बताया कि “शासन की सभी योजनाओ का समय- समय पर प्रचार प्रसार कर आमजन तक पहुचाना ही हमारा लक्ष्य हैं।
इस अवसर पर शाहनवाज खान, भानू कुमार, किसमती देवी, मो0 शकील, गुड़डू अन्सारी, संजय मौर्या, विशाल जाय0,रामबृक्ष प्रसाद,अमित यादव,प्रमोद पाठक, मो0 फैज, श्रीनेत सिंह, हिमांशु तिवारी,अभिजीत कुमार, दीपक आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






