*जनपद शाहजहांपुर*
*शाहजहांपुर निगोही क्षेत्र के ग्राम पंचायत कबीरपुर झोतू पुर के कोटेदार की फिर एक बार आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का 3 महीने का राशन वितरण नहीं किया। घोटाला कर कर बेच दिया।*
बल्कि कोटेदार शीला देवी ने बिक्री कर दिया और 3 महीने का राशन घोटाला कर लिया जब यह शिकायत ग्राम प्रधान को मालूम चली तब ग्राम प्रधान ने कोटेदार को कहा कि आपने यह सही नहीं किया कुपोषित बच्चों का पोषाहार आपने वितरित कर दिया आपके ऊपर वितरित करने का आरोप व दंडनीय कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोटेदार ने कहा की आप चाहे कुछ भी कर लो मेरे पास राशन कुपोषित बच्चों का नहीं आया और ना ही मैंने घोटाला किया है ।और दबंगई से पेश आने लगे। आंगनबाड़ी की शिक्षिका मधु व सुशीला कार्यरत पर कार्य कर रही हैं ।जब शिक्षिका आ आंगनबाड़ी को इस बात का पता लगा तब उन्होंने जानकारी प्रधान को दी और कुछ ग्राम वासियों को भी मालूम चला जिससे कि सनसनी फैल गई कोटेदार सुशीला देवी के ऊपर 3 महीने का राशन घोटाले का आरोप लगा है। और कुपोषित बच्चों का राशन वितरण ना होने के कारण न्याय की गुहार लगाई। गरीब कुपोषित बच्चों का कोटेदार ने मुंह से निवाला छीन कर बेच दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






