Kuldeep kumar chaurasiya
भोजपुरी सिनेमा जगत के सफल सरल स्वभाव के निर्देशक ,सूरज राजपूत के निर्देशन में बनी फिल्म ,सैया हमार थानेदार ,को मिला यू सर्टिफिकेट, संचु फिल्मस बैनर तले बनी फ़िल्म के निर्माता सुजीत सुमन जी है सह निर्मात्री निवेदिता सिंह है लेख़क ,सुदर्शन साथी जी है गीतकार शेखर मधुर अरविंद तिवारी भारती झा और फ़िल्म को संगीत से सजाया जी अनम श्लोक है। DOP नागेन्द्र राव । ,कला संजय । नृत्य, मनोज । संकलन विनोद चौरसिया। मारधाड़ दिनेश यादव ।प्रोडक्शन मैनेजर विश्वकर्मा है
बहुत खूबसूरत फ़िल्म के साथ साथ साफ सुथरी ,पारिवारिक है दर्शको की मांग को ध्यान में रखते हुये निर्देशक ने बहुत अच्छी फिल्म का निर्माण किया इस फ़िल्म में दर्शको को कॉमेडी के साथ साथ , एक्शन ,ड्रामा से भरपुर देखने को मिलेगा आप सभी को सूर्या सिंह और विक्रम राजपूत जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे
इस फिल्म का ट्रेलर बहुत जल्द आप सभी के बीच देखने को मिलेगा निर्देशक सूरज राजपूत ने इस फिल्म को बहुत ही अच्छे अच्छे लोकेशन पर शूट किया है ,,सूरज राजपूत , की फ़िल्म अर्धांगनी सुपर हिट होने के बाद जल्द आने वाली है जैसे सूरज दा रिवेंजर , मैं तेरा दीवाना , सैया हमार थानेदार ,और अक्टूबर में रामा रामा का शूट शुरू करेंगे
सैयां हमार थानेदार फिल्म का ट्रेलर आप सभी के बीच बहुत जल्द आने वाला है इस फिल्म में मुख्य भूमिका ,सूर्या सिंह ,विक्रम सिंह राजपूत ,काजल यादव ,आकांक्षा दुबे ,अयाज खान ,संजय वर्मा , बलेस्वर सिंह , बबली नायक , अरविंद साह ,अजय सिन्हा ,विक्टर सिंह ,आदि कलाकार नजर आएंगे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






