महाराजगंज जिला के अंतर्गत ग्राम सभा परसा महंत गांव में एंटी भू माफिया को फरेंदा कोतवाली ने रात में किया गिरफ्तार आपको बताते चलें कि जोगिंदर कल्पनाथ दु बे
आज दो चार साल पहले से ही गड्ढे सरकारी जमीन में अपना घर बनवाए हुए हैं जोकि इनका घर मकान जो बना है लगभग लगभग आधा मकान इनका सरकारी जमीन पोखरे मैं ही बना है अवैध तरीके से इन्होंने कब्जा करके सरकारी जमीन पर अपना हुकूमत चला रहे थे जो तीन बटे 5 के कोर्ट में इनका मुकदमा दायर था जोगिंदर पुत्र कल्पनाथ का वारंट जारी हो गया था लेकिन इन्होंने घर छोड़कर भाग गए और कोर्ट ने इन्हें गिरफ्तार करने का वारंट दे दिया रात्रि में फरेंदा कोतवाली ने एंटी भू माफिया जोगिंदर पुत्र कल्पनाथ को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






