महाराजगंज उत्तर प्रदेश
शांतिपुर कराया गया कोटा का चयन
कई दिनों से विवाद के घेरे में रहा कमलपुर का कोटा आज प्रशासन के देखरेख में शांतिपूर्वक कराया गया ।कोटे का चयन कोटा का विवाद को देखते हुए प्रशासन के लोगों ने मोर्चा संभाला ।और शांति पूर्वक कोटे का चयन करवाया गया। कोटे के चुनाव के लिए दो नामांकन हुआ संजय यादव तथा राधेश्याम यादव । कोटे को लेकर ग्राम सभा में असमंजस बनी हुई थी। परन्तु ब्लाक कर्मचारियों व प्रशासन की देखरेख मे वोटिंग के द्वारा कोटेदार का चुनाव हुआ। जिसमें राधेश्याम यादव को विजय होने के बाद ग्राम के लोग ने खुशी जाहिर किया और अबीर गुलाल से एक दूसरे को बधाई दिया राधेश्याम यादव ने एक संदेश दिया यह हमारी जीत नहीं है जनता की जीत है साथ ही साथ उन्होंने जनता के सुख दुख में साथ खड़ा रहने का वचन भी दिया तथा राधेश्याम यादव कोटेदार ने यह भी कहा कि मैं किसी भी जनता के साथ भेदभाव वह सौतेला व्यवहार नहीं करूंगा सब को एक समान मानूंगा तथा एक भाव से सेवा करूंगा
इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ ब्लॉक क्राइम रिपोर्टर संजय राज की खास रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






