बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बांजरहा सोनबरसा में अकेली लड़की देख हथौड़ा देने के बहाने घर में घुस लड़की से छेड़ छाड़ व दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंजरहा सोनबरसा में एक लड़की से छेड़छाड़ व दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया। ग्राम बंजरहा सोनबरसा टोला पंडितपुर थाना बृजमनगंज निवासी जुल्फकार s/०जिउल्लाह हथोड़ा देने के बहाने घर पहुंचा को देखा घर में लड़की के सिवा कोई नहीं है उसने मौके का फायदा उठाते हुए लड़की से छेड़छाड़ करने लगा और दुष्कर्म का भी प्रयास किया जिस का विरोध करते हुए लड़की ने शोर मचाया उसकी आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे इसको देख युवक डर गया और वहां से भाग गया इसकी पूरी जानकारी बाजार गई मां जब घर वापस आए तो उसने अपनी सारी आपबीती अपनी मां को बताया मां ने तत्काल थाने पर पहुंचकर तारीख दी जिसे पूर्व जनपद अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने जांच अधिकारी यस आई आनंद कुमार को नियुक्त किया। उन्होंने मामले को संज्ञान में लेकर उसकी जांच पड़ताल की और मामले को सही पाया गया और युवक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया जिस पर अधिनियम भारतीय दंड संख्या 1807 के तहत धारा 354 लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर युवक से पूछताछ की जा रही है
विकासखंड बृजमनगंज के ग्राम सभा बंजारा सोनबरसा में एक युवक द्वारा परिवार के ना रहने पर जीवीघर में घुसकर लड़की से छेड़छाड़ करने लगा जिस पर लड़की ने शोर मचाया तो वह भाग निकला आपको बता देगी विकासखंड सुजानगंज के बंजारा सोनबरसा म निवासी उषा पत्नी स्वर्गीय बैजनाथ ग्राम बंजारा सोनबरसा टोला पंडितपुर थाना भवन जनपद महाराजगंज ने 49 2021 को प्रार्थना की बीवी काम से बाजार गई थी मेरी लड़की अंजू घर पर अकेली थी हमारे गांव के जुल्फिकार पुत्र जियाउल्लाह हथोड़ा देने के बहाने मेरे घर आया तथा मेरी लड़की अंजू को अकेला देख कलत नियत से छेड़छाड़ करने लगा प्रार्थिनी की लड़की शोर मचाने लगी आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग आने लगे इसी भी जुल्फिकार पुत्र जला मौका पाकर भाग गया आता है निवेदन है कि प्रतिवादी जुल्फिकार के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें उषा प्रार्थना पत्नी बैजनाथ ग्राम बंजारा सोनबरसा टोला पानी उठाना बयान महाराजगंज दिनांक 5 नो मोबाइल नंबर इतना अभियोग पंजीकृत करें 59 2000 को हेड कांस्टेबल बड़े शिव तिवारी प्रमाणित करता हूं कल तक टाइप अंदर कर पढ़ा गया है तहरीर के मुताबिक बृजमनगंज थाने पर जुल्फिकार के खिलाफ धारा 354 मुकदमा दर्ज कर यश यस आई आनंद कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






