महाराजगंज जिला के बृजमनगंज ब्लाक के सजनवा बाबू गांव में आज वहां के प्रधान माननीय राजू सिंह जी के नेतृत्व में वहां पर बाढ़ राहत राशन का वितरण किया गया। ग्रामसभा सजनवा बाबू में लोगों को राशन दी गई जिसमें हमारे फरेंदा विधानसभा के यशस्वी विधायक बजरंग बहादुर सिंह जी ने अपने हाथों से कई लोगों को राशन वितरण किया। ग्राम सभा सहजनवां बाबू के प्रधान राजू सिंह ने बड़ी सूझबूझ के साथ पूरे दिन लगकर राशन का वितरण किया। जिसमें काफी लोगों को राशन दिया गया राशन पाकर लोगों को चेहरे खिल गए। राशन वितरण में सजनवा बाबू के काफी लोग मौजूद थे। सहजनवां बाबू के ग्राम प्रधान राजू सिंह, शैलेश सिंह, गुड्डू सिंह, रामपाल सिंह, चुन्नू सिंह, लेखपाल महोदय, विनय सिंह, सुनील वरुण, नन्हू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






