Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 20, 2025 1:22:12 AM

वीडियो देखें

अंकुश धोका ने तप करके चमत्कार पैदा किया :मुनि संजय कुमार

अंकुश धोका ने तप करके चमत्कार पैदा किया :मुनि संजय कुमार
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार पप्पू लाल कीर की रिपोर्ट

कांकरोली दिनांक 22 सितंबर 2021
महा तपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री संजय कुमार के सानिध्य में अंकुश धोका राजनगर का 15 उपवास की तपस्या पर अभिनंदन बहूमान किया गया
मुनि सिद्ध प्रज्ञ ने कहा राज नगर के इतिहास में यह पहली घटना होगी धोका परिवार में इतनी छोटी उम्र में इतनी बड़ी तपस्या करके कीर्तिमान स्थापित किया । ऐसा लगता है इस बालक में वैराग्य की भावना है हो सकता है भविष्य में यह बालक संयम की दिशा में आगे बढ़ कर राजनगर और धोका परिवार का नाम रोशन करेगा ।
इससे पूर्व महिला मंडल कांकरोली ने तपअभिनंदन गीत का संज्ञान किया
उद्बोधन प्रदान करते हुए शतावधानी मुनि श्री संजय कुमार ने कहा अंकुश ने तपस्या करके बड़ी वीरता का परिचय दिया इसकी यह तपस्या आश्चर्य कार्य है हमें केवल अनुमोदना ही नहीं अनुकरण भी करना चाहिए इस अवसर पर हमें संकल्प करना चाहिए कि हम अपने जीवन में विवाद ना करें क्लेश ना करें तो हमारी सद् गति संभव है
इस अवसर पर मेवाड़ अंचल की ज्ञानशाला की संयोजिका तपस्वी अंकुश की माता श्री रितु धोका ने विचार व्यक्त करते हुए कहा मुझे इस बात की बड़ी प्रसन्नता है कि यह धीरे-धीरे तपस्या के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ रहा है अभिनंदन के अवसर पर नीतू बापना ने अंकुश के प्रति नए गीत का सृजन किया ।अभिनंदन के अवसर पर नरेंद्र जी लोढा सुश्री पूर्वी कांवडिया प्रकाश कोठारी महावीर धोका तथा ज्ञानशाला राजनगर की बहनों ने गीत एवं विचारों से तपस्वी अंकुश धोका का स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
कार्यक्रम के अंत में तपस्वी अंकुश धोका का तप अभिनन्दन पत्र और साहित्य द्वारा तेरापंथ सभा कांकरोली के अध्यक्ष प्रकाश सोनी शांतिलाल चोरड़िया बाबूलाल डांगी महेंद्र कोठारी नन्दलाल बापना चन्द्र प्रकाश चोरड़िया तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष इंद्रा पगारिया मनीषा कछारा द्वारा अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन मुनि श्री प्रकाश कुमार ने कुशलतापूर्वक किया ।
सम्मान समारोह का संयोजन तेरापंथ सभा के मंत्री हिम्मत कोठारी ने कुशलता पूर्वक किया तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री प्रकाश जी सोनी ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *