*लखनऊ*
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की रैली,
वीआईपी पार्टी 3 से 30 अक्तूबर तक करेंगी रैलियां,
13 रैलियां करेगी वीआईपी पार्टी।
*लखनऊ*
बसपा प्रवक्ता एम.एच. खान के बेटे पर हमला,
खुर्रम खान पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया,
खुर्रम और उनके दोस्तों पर चाकू से हुआ हमला,
एम.एच. खान का बेटा खुर्रम हमले में घायल,
एम.एच. खान बेटे को लेकर विभूतिखंड थाने पहुंचे,
विभूतिखंड पुलिस ने अब तक केस दर्ज नहीं किया,
गोमती नगर के विभूतिखंड इलाके की है घटना।
लखनऊ*
रिमांड पर एटीएस कलीम सिद्दीकी से कर रही पूछताछ,
लोगों से एटीएस ने कलीम व उमर की जानकारी भी मांगी,
एटीएस कलीम की संपत्तियों का ब्यौरा जुटाने में लगी,
धर्मांतरण मामले में अब तक 10 लोगों की हुई है गिरफ्तारी,
धर्मांतरण के शिकार नितिन को एटीएस लखनऊ लेकर पहुंची,
नितिन पंत को गवाह बना सकती है एटीएस,
एटीएस की टीमें मेरठ और मुजफ्फरनगर में जांच में जुटीं।
लखनऊ
आम आदमी पार्टी का महिला प्रकोष्ठ सम्मेलन।
आज लखनऊ में महिला प्रकोष्ठ सम्मेलन।
लखनऊ के गांधी भवन में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन।
सम्मेलन में आप सांसद संजय सिंह शामिल होंगे।
आम आदमी पार्टी की महिला विंग का कार्यक्रम।
2 बजे गांधी भवन में मीडिया से बात करेंगे संजय सिंह।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






