अजय साहनी पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी शाहगंज जौनपुर के कुशल दिशा निर्देशन व पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय थाना खेतासराय मय हमराह पुलिस बल के द्वारा आज दिनांक-01.10.2021 को क्षेत्र में मामूर होकर सघन चेकिंग के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर मु0अ0सं0-147/2021 धारा 393 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. विकास बिन्द उर्फ गामा पुत्र फूलचन्द्र निवासी समदहाँ थाना सरायख्वाजा जौनपुर 2. अमित बिन्द पुत्र तेजू बिन्द निवासी समदहाँ थाना सरायख्वाजा जौनपुर को भुड़कुड़हा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । तथा घटना मे प्रयोग की गयी मोटर साइकिल बरामद किया गया । थाना हाजा पर लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*
1. विकास बिन्द उर्फ गामा पुत्र फूलचन्द्र निवासी समदहाँ थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
2. अमित बिन्द पुत्र तेजू बिन्द निवासी समदहाँ थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
*बरामदगी-*
1.घटना मे प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल संख्या UP 62 CE 5485
*अपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0-147/2021 धारा-393 भादवि थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–*
1.SO श्रीप्रकाश राय थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
2.उ0नि0 शान मोहम्मद खाँन थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
3.हे0का0 गुलाब चन्द गिरी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
4.का0 सुनील कुमार यादव, का0 सतीश कुमार थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






