खुटहन-जौनपुर विधानसभा चुनाव में 365 शाहगंज के प्रबल दावेदार हैं शहाबुद्दीन।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव क़रीब आते देख सभी दालों के नेता जनता के बीच अपनी पैठ मज़बूत करने की जद्दो जेहद में पूरी तन्मयता के साथ नज़र आ रहे हैं इसी क्रम में विधानसभा 365 शाहगंज में अपने सराहनीय नेतृत्व और बेबाक लेहजे से पहचाने जाने वाले लोकप्रिय नेता शहाबुद्दीन जी जो RUC के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उद्योग व्यापार मण्डल पटैला बाज़ार के अध्यक्ष भी हैं व हमेशा क़ौम और समाज के लिऐ संघर्ष करते दिखाई देते हैं और पूरे इलाक़े में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं एवं क्षेत्र में एक सराहनीय और सन्घर्शील नेता के रूप में जाने जाते हैं। आज शहाबुद्दीन ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गाँवों का राज्यनीतिक दौरा किया सबसे पहले शहाबुद्दीन शेरपुर पहुंचे और वहाँ शेरपुर के मोहम्मद गुफरान, ज़ेबरान अहमद, अब्दुल समद, हाफिज़ नेयाज़, हाफिज़ इसरार आदि से मुलाक़ात की और बताया कि अब मुस्लिम मतदातओं को अलग-अलग गुटों में बंटने की ज़रूरत नहीं है अब सबको एक मंच पे आने की ज़रूरत है और अभी तक मुसलमान अलग-अलग टुकडो में सिर्फ इस लिया मतदान करता था क्योंकि मुसलमानो के पास कोई मुस्लिम नुमाइंदा नहीं था मगर अब विधानसभा शाहगंज का मतदाता शहाबुद्दीन की तरफ़ आशाभरी नज़रों से देख रहा है। उसके बाद शहाबुद्दीन ताखा चिरैया मोड़ के लिए रवाना हुवे वहाँ लोगों से मिलने के बाद ताखा गाँव पहुंचे जहाँ आमिर शेख, मंज़ूर शेख, फैजान अहमद, दिलशाद सलमानी, सूरज यादव, शीला अग्रहरी, फागूलाल प्रजापति, मास्टर पंकज, अशोक राजभर, सुनील राजभर, रतन राजभर, संतोष प्रजापति, सुरेन्द्र यादव, हरेन्दर यादव, प्रकाश गुप्ता, लल्लन पासवान, सुनील पासवान, आशू यादव, अरविन्द प्रजापति आदि लोगों से मिले लोगों से बात चीत के दौरान शहाबुद्दीन ने कहा कि विधानसभा 365 शाहगंज में एक बदलाव का माहौल खड़ा करने की ज़रूरत है क्योंकि शाहगंज की महान जनता अब अपने विधानसभा में बदलाव का मुंड पूरी तरह से बना ली है । शहाबुद्दीन का मानना है कि लोकतंत्र में अस्थाई सत्ता शासक को तानाशाह बना देता है इसलिए लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने के लिऐ सत्ता का परिवर्तन किया जाना बहुत ही अतिआवश्यक है और मैं देख रहा हूँ कि शाहगंज की महान जनता भी इससे पूर्णतया सहमत नज़र आ रही है मुझे सिर्फ़ आशा ही नहीं बल्की पूर्ण विश्वास है कि विधानसभा 365 शाहगंज की महान जनता हमारे मिशन 2022 को सफ़ल बनाने के लिऐ हमारे कंधे से कंधा मिला कर कड़ी नज़र आएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






