*दीवार गिरने से 8 वर्षीय एक बच्चे की मौत तीनों थे भाई बहन,बहने है घायल जिला अस्पताल रेफ़र*
जौनपुर जिले खुटहन थाना क्षेत्र के बड़नपुर उछाहिल पुर गांव मे दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है।निवासी प्रेमचंद्र पाल अपने कच्चे मकान की दीवार के सहारे छप्पर लगाए हैं। रविवार को उनका सात वर्षीय पुत्र सत्यम, ग्यारह वर्षीया पुत्री शिक्षा तथा छोटे भाई सुरेश पाल की चार वर्षीय पुत्री काव्या उसी छप्पर में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे तभी अचानक कच्ची दीवार से बनी मकान उनके ऊपर गिर गई जिसके मलवे में दबकर बच्चे बुरी तरह घायल हो गए उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ केंद्र ब्लॉक सोधी ले जाया गया।हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया।वहाँ जाने के पता चला है कि सत्यम नाम के बच्चे की मौत हो गई है। सत्यम की उम्र लगभग 8 वर्ष है।सभी अभी छोटे छोटे थे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






