जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर में डिप्रेसन की शिकार हुई महिला निशा सरोज पुत्री राम कृपाल सरोज उम्र 35 वर्ष ने मकान के अंदर बने कमरे में पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। निशा की माता श्याम कली पत्नी राम कृपाल उम्र 52 वर्ष हसनपुर थाना मुंगरा है। भाई कमलेश कुमार पुत्र राम कृपाल उम्र 34 (वर्ष छोटा) बबिता पत्नी कमलेश कुमार उम्र 30 वर्ष । मृतक निशा की ससुराल लोढ़ापुर हनुमानगंज थाना सरायइनायत जनपद प्रयागराज है। निशा के पति का नाम अमित कुमार उम्र 38 वर्ष हझ। निशा अपने पीछे एक सात माह के बच्चे को छोड़ कर चली गयी। निशा की शादी हनुमानगंज के लोढापुर थाना सरायइनायत जनपद प्रयागराज में हुई थी। फांसी की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। सूचना पाकर थाना मुँँगराबादशाहपुर के थानाध्यक्ष सदानंद राय मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






