महाराजगंज उत्तर प्रदेश से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मधुर श्याम पोटर की रिपोर्ट
पी डब्लू डी के जर्जर भवन में युवती की लाश फंदे से लटकी मिली
कोल्हुई महराजगंज
कोल्हुई थाना क्षेत्र के जिगिनिहा बैरियर के पास पी डब्लू डी के एक परित्यक्त में रखेभूसे में एक पचीस वर्षीय महिला की छत की कुंडी से मिली लटकती लाश।आज शाम लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को उतरवाकर कब्जे में ले लिया। ज्यादा दिन होने की वजह से लाश एकदम भूल चुकी है और बदबू भी मार रही थी जिसके माध्यम से वहां के लोगों को जानकारी हुई और देखने पर पता चला तथा सूचना प्रशासन को दी गई और थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह के अनुसार फिंगर इक्सपर्ट की टीम आरही है। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






