जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के ग्राम मानीकला पोस्ट आफिस में
आज अचानक शार्ट सर्किट आग लगने से लाखों के सामान व पोस्ट आफिस के सारे अभिलेख जलकर ख़ाक हो गए
पोस्ट आफिस और टाफी बिस्किट की दुकान एक में ही थी ।
और पोस्ट आफिस का अभिलेख और दुकान का सामान पूरी तरह से सामान जल कर ख़ाक हो अगले हिस्से में अनिल कुमार सोनकर की टाफी बिस्किट की दुकान थी पिछले हिस्से में पोस्ट आफिस थी।
जब इस सम्बन्ध में पोस्ट मैन प्रमोद कुमार सोनकर से पूछा गया फ़ोन दूरा तो उन्होंने ने बताया कि सुबह लगभग दस बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई लगभग तीन लाख का सब नुक़सान हुआ है ऐसा कहा कहना था दोनों भाईयो का और क़स्बा वसियों ने किसी तरह आग को बुझया पोस्ट मैन प्रमोदकुमार सोनकर ने डायल ११२ को सूचित कर दिया है मौक़े पर पुलिस पहुँचकर तफ़तीश कर रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






