बिग ब्रेकिंग स्वदेश बहराइच
नये थानाध्यक्ष से नहीं संभल रहा रिसिया*, मूर्ति विसर्जन के दौरान चहुंओर बस बवाल ही बवाल
– रिसिया थाने के बेअन्दाज एसएचओ राजेश कुमार के सिपहसालार भी हुए पूरी तरह से बेलगाम
– मूर्ति विसर्जन के लिये झूमते गाते जा रहे श्रद्धालुओं पर पुलिस ने जबरन किया लाठी चार्ज, महिलाओं बच्चों समेत 16 घायल
– कदियापुर में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, एसएचओ राजेश कुमार मुर्दाबाद के लगे नारे, ग्रामीणों में पुलिस के विरुद्ध जबरदस्त आक्रोश
– रिसिया थाना क्षेत्र के कदियापुर गांव और रिसिया कस्बे के सिसई सलोन इलाके में पुलिस की बेलगामी आयी सामने
– पुलिसकर्मी अंगद यादव व राजमल यादव पर कदियापुर के ग्रमीणों ने मारपीट, महिलाओं से छेड़छाड़ करने सहित लगाये कई संगीन आरोप
– सिसई सलोन में मानिकराज़ यादव, इंद्रेश यादव, अमित कुमार पर श्रद्धालुओं और पूजा कमेटी अध्यक्ष से अभद्रता करने के आरोप
– कदियापुर में दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर 4 घंटे तक धरना प्रदर्शन करते रहे ग्रामीण
– सिसई सलोन में एसआई आर डी यादव और कदियापुर में सीओ पयागपुर के मान मनौव्वल के बाद विसर्जन को रवाना हुई प्रतिमाएं
– कदियापुर के ग्रामीण बोले यदि नहीं हुई दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही तो एसपी कार्यालय का होगा घेराव
– दो दिन पूर्व रिसिया के रविदास नगर में भी पूजा आरती के दौरान सभासद ने अपने मुस्लिम समर्थकों के साथ जमकर मचाया था उत्पात
– सभासद ने हिदुओं को पूजा न करने और गांवट मां का स्थान छोड़कर भाग जाने की दी थी धमकी
– रविदास नगर के उत्पात में भी रिसिया पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही
यदि ऐसे ही रहा रिसिया पुलिस का अंदाज तो इलाके में भड़क सकता है दंगा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






