रिपोर्ट : नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी : मैलानी थाना क्षेत्र मे नही थम रहा अवैध मिटटी खनन कारोबार पुलिस विभाग व राजस्व विभाग जान बूझ कर बने अंजान पुलिस की सांठगांठ से चल रही है मिट्टी खनन की तैयारियां
लखीमपुर खीरी : मैलानी खीरी जहाँ एक तरफ उच्चतम न्यायालय द्वारा आदेश पारित कर अवैध खनन पर सख्त प्रतिबन्ध लगाने के फरमान जारी किए गये वही मैलानी थाना क्षेत्र के सुर्जन पुर ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले गांव राजा मंडी नकाह घाट मे खेतों से अवैध रूप मिटटी निकाल
अनेकों टेक्टर ट्राली रोड पर दौडते नजर आते है परन्तु पुलिस विभाग व राजस्व विभाग की मिली भगत से यह टेक्टर ट्राली रोड पर दौडते नजर आते जब इस सम्बन्ध एस डी एम गोला से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि जाच करके ऐसे लोगों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






