जनपद महराजगंज के धानी ब्लाक सीट वार्ड नम्बर 24 से राहुल शर्मा की माता पार्वती देवी द्वारा जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में निर्दल सीट पर जनपद में सर्वाधिक मतो से विजय प्राप्त की थी और जनपद में इनको पहला स्थान प्राप्त हुआ था।बताते चलें कि राहुल शर्मा के पिता जी जो आज भी अपने हाथों में अखबार लेकर सुबह घर से निकलते हैं और रात दस बजे के बाद घर पहुचते हैं।राहुल शर्मा कई वर्षों से फरेंदा क्षेत्र लोगों के बीच समाज सेवा करते रहे उन्होंने न दिन देखा न रात ।इस संघर्षों का परिणाम उन्हें मिला जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं किया था जिला पंचायत प्रतिनिधि के रूप में उप मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास के लिए अनेक योजना के लम्बी लाइन लगा दी।
गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले राहुल शर्मा ने राजनीति में अपना कदम बढाते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पूर्व शिक्षा मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा के उपस्थिति में सपा में शामिल हो गए है । वही जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधा राहुल शर्मा ने बताया की सपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सर्वसमाज सहित अन्य पिछड़ो का विकास कर सकती है।
भाजपा सरकार ने महंगाई कर के गरीबो की कमर तोड़ दिया जिससे आमजनमानस को जीवन यापन करने में समस्या हो रही है इसलिए 2022 में सपा की सरकार बनाए जिसमें सभी का विकास हो सके ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






