मड़ियाहूँ/जौनपुर-
वसीऊदीनअंसारी(मुन्ना भाई) को अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय जनता पार्टी का मण्डल अध्यक्ष बनाये जाने पर मड़ियाहूँ की प्रसिद्ध अड़ी पर अड़ी के सदस्यों और भाजपा कार्यकर्ताओं तथा जनसामान्य तथा व्यापारियों व सामाजिक संगठनों दाव माल्यार्पण और मिष्ठान खिलाकर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। अड़ी पर सभी सदस्यों ने इस अवसर पर उनके उज्जवल भविष्य और सफल कार्यकाल की कामना की।इस अवसर पर डॉ राजेश पाण्डेय ,डाॅ सुनील दुबे, दीपक द्विवेदी, मुकेश दुबे जी, वीरेंद्र जायसवाल ( पिंटू), प्रशांत पाण्डेय (जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा), छोटेलाल जायसवाल जी(जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ ), अनिल निगम जी(सह-संयोजक श्रम प्रकोष्ठ),मण्डल महामंत्री श्री मुकेश तिवारी, वीरेंद्र सिंह, मनोज चौरसिया, भाजपा नेता राकेश जायसवाल , विनोद जायसवाल, शिवशंकर मोदलवाल सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व सामान्य नागरिक उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






