Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 20, 2025 1:22:08 AM

वीडियो देखें

दीपावली पर विविध प्रतियोगिता का आयोजन

दीपावली पर विविध प्रतियोगिता का आयोजन
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार पप्पू लाल कीर की रिपोर्ट

कांकरोली । तेरापंथ महिला मंडल और कन्या मंडल कांकरोली के बैनर मुनि तले महातपस्वीआचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रबुद्ध शिष्य मुनि श्री संजय कुमार जी,मुनि श्री प्रकाश कुमार जी एवम मुनि श्री सिद्ध प्रज्ञ जी के सानिध्य में प्रज्ञा विहार कांकरोली के प्रांगण में इस अवसर पर मुनि श्री प्रकाश कुमार जी और श्री सिद्ध प्रज्ञ जी ने बच्चों को विशेष रुप से उद्बोधन करते हुए कहा कि हमें संयम का जीवन जीना चाहिए पटाखे से बचना चाहिये। मुनी श्री की प्रेरणा से प्रभावित होकर बहुत सारे बच्चों ने अनावश्यक टीवी देखने मोबाइल देखने और पटाखे न फोड़ने का संकल्प किया
मिठास दीपावली की प्रोग्राम आयोजित किया गया इस प्रोग्राम में विविध प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें महिला मण्डल, कन्या मण्डल एवं ज्ञाऩशाला के बच्चों ने भाग लिया।मुनि श्री ने आध्यात्मिक दीपावली कैसे मनाये … इस विषय पर प्रेरणात्मक उद्बोधन प्रदान किया, बच्चों को कहानी के माध्यम से eco friendly दीपावली मनाने के व पटाखे न छोड़ने संकल्प भी करवाये।विविध प्रतियोगिताओ में रंगोली(जैन प्रतीक), दीपक सज्जा, स्नेक्स (जमिकन्द् रहित) , मिठाई, फायर लेस कूकिंग आदि में 62 प्रतियोगीयो ने भाग लिया।
प्रथम रंगोली में -दिशा कोठारी, ऋषिता भालवत दीपक सज्जा में -काव्य कोठारी, पुनीता सोनीस्नेक्स में- प्रिया चोरडिया मिठाई में -उर्मिला बोहराफायर लेस कूकिंग में- कास्वी बाफना, रीधम चोरडिया
द्वितीय रंगोली में- कृति जैन, सोनू कच्छारादीपक सज्जा में- प्रेक्षा सोनी, सोनू कच्छारा स्नेक्स में- योगीता चोरडिया मिठाई में- रेखा जैन फायर लेस कूकिंग में- केयान सोनी
तृतीय रंगोली में- नेहा सेन, वृंदा बाफना
दीपक सज्जा में- ऋषभ दक, प्रिया चोरडिया*मिठाई में- पुनीता सोनी, कोनिका टुकलिया फायर लेस कूकिंग में- ऋषिता श्रीश्रीमाल एवम सांत्वना में- अवनि पगारिया, माही पगारिया रहीसभी बहनों एवम बच्चों ने उत्साह उमंग से प्रतियोगिता में भाग लिया।प्रोग्राम में तेरापन्थी सभा अध्यक्ष श्रीमान प्रकाश जी सोनी, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती इन्द्रा जी पगारिया व कन्या मंडल संयोजिका ऋषिता भालावत के साथ में अतिथि एवम निर्णायक तोर पर श्रीमती शोभना जी कांकरिया, श्रीमती वंदना जी बाबेल एवम श्रीमती क्षिप्रा जी खाटेड उपस्थित रही। अतिथि गण का सम्मान ऊपरना व साहित्य देकर मण्डल के द्वारा किया गया।
प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहने वाले प्रतिभागीयों का पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। *कार्यक्रम में पधारे सभी का स्वागत अभिनंदन-मण्डल मंत्री ने मनीषा जी कच्छारा ने, संयोजन – कन्या मण्डल प्रभारी रीना जी चोरडिया ने व आभार- ज्ञाऩशाला संयोजिका शिखा जी चोरडिया ने किया।इस अवसर पर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री प्रकाश जी सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे ।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *