भंडारे का प्रसाद ग्रहण करना अमृत के समान:अमित जायसवाल
बड़े सौभाग्य वालों को मिलता है मां का आशीर्वाद:रवि वर्मा
नगर पंचायत बृजमनगंज मे मां भद्र काली संगठन के सौजन्य से शनिवार सायं टैक्सी स्टैंड काली मंदिर पर भव्य भंण्डारे का आयोजन हुआ।पूरे नगर से भक्तों ने काली माता का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया।हजारों की संख्या में उमडे भक्त। काली देवी नगर की देवी के रूप में प्रचलित हैं।नगर में कोई भी मांगलिक कार्य में सर्वप्रथम नगर की देवी का पूजन किया जाता हैं।जहां विगत 19 वर्षों से नगर के युवाओं द्वारा दीपावली पर्व से मां काली की विशाल प्रतिमा स्थापित कर सुंदर पाण्डाल सजाया जाता हैं।और पांच दिन बाद विसर्जन के लिए ढोल नगाड़ों एवं अखाड़े के साथ मां भद्रकाली का डोला कंधे पर रखकर पूरे नगर में भ्रमण के साथ निकाला जाता हैं।साथ में सुंदर राधा कृष्ण शंकर जी की झांकी भी डोले की शोभा बढाती हैं।इस आस्था मे नगर के सभी ब्यापारी अपना योगदान देते हुए अपनी दुकान बंद कर जुलूस में सम्मिलित होते हैं।इस विशाल डोले के जलूस को देखने के लिए दूर दूर से लोग यहां आते है।आज सायं माता के पाण्डाल मे भक्तों द्वारा जागरण का आयोजन किया गया है तथा सोमवार को अखाड़े के साथ मां भद्रकाली का विसर्जन किया जायेगा। इस दौरान मां भद्र काली संगठन के अध्यक्ष अमित जायसवाल, रवि वर्मा, सूरज जायसवाल,भावी चेयरमैन प्रत्याशी दिलीप चौधरी, भाजपा नेता राकेश जायसवाल, बबलू जायसवाल, शिवा जायसवाल,अंकित जायसवाल, सौरभ जायसवाल, अनिल जायसवाल सहित आदि लोग उत्साह के साथ सहयोग मे लगे रहे।