नेपालगन्ज।सिमा नाका जमुनहा से एक व्यक्ति को २ लिटर कोरेक्स और १५ टेबलेट नेट्रोबेट के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने पकडा है।जमुनहा थाना के पुलीस और नारकोटिस बिभाग के पुलिस के संयुक्त टिम ने रुपैडिहा से नेपालगंज के जमुनहा नाका के तरफ आरहे सुर्खेत निवासी बबिन शाही के पास से दो लिटर कोरेक्स और १५ टेबलेट नेट्रोबेट के साथ पकडा था।शाही के तलासी मे उस के साथ मे काला प्लाष्टिक थैली अन्दर दो अदत Real Juice के पैकेट मे २ लिटर कोरेक्स और १५ ट्याबलेट नाईट्रोभेट सो नेपाल मे प्रतिबन्ध है बरामद किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






