नेपालगंज। सरकार गौसे आजम कन्फ्रेन्स शनिवार नेपालगंज वडा नंबर ३ एक्लैनि बजारमे मनाया गया था । करिव बहुत ही सालोंसे एकलैनीमे ये कन्फ्रेन्स होता है।
कन्फ्रेन्समे भारतके तमाम जगहसे मुस्लिम धर्म गुरुलोग आते है। इस्लाम धर्मके आवश्यकता, महत्व और अच्छा सन्देशके बारेमे अपना अपना बिचार रख्ते है ।
मुस्लिम समुदायमे भाइचारा, सदभाव कायम करने के सवालमे और होने वाले गतिविधि, इस्लामके महत्व जानकारी आदानप्रदान भी किया गया था।
कन्फ्रेन्समे सैय्यद असद रब्बानी कादरी साहब, सैयद अमजद रब्बानी ,सैयद अहमद रब्बानी जबलपुर सरीफ, मंसूर फरिदि साहब, बिहार, और तमाम ओलमा_ए_हज़रात भी तसरीफ लाए थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






