जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर जौनपुर के दिशा निर्देशन व पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सिकरारा सै0हुसैन मुन्तजर मय हमराह द्वारा दिनांक 18.11.2021 को थाना सिकरारा अन्तर्गत ग्राम कुकुरिहावा में शौचालय निर्माण के विवाद को लेकर दो सही बहनों की मारपीट में मृत्यु कारित करने की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 272/2021 धारा 302 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त आशीष पाण्डेय पुत्र रमाशंकर पाण्डेय उम्र 32 वर्ष 2. अभियुक्ता .ममता पाण्डेय पत्नी आशीष पाण्डेय उम्र 30 वर्ष निवासी गण ग्राम कुकरियांव थाना सिकरारा जनपद उनके घर कुकरियाव से गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त :*
1.अभियुक्त – आशीष पाण्डेय पुत्र रमाशंकर पाण्डेय उम्र 32 वर्ष ग्राम कुकरियांव थाना सिकरारा जौनपुर
2. अभियुक्ता- ममता पाण्डेय पत्नी आशीष पाण्डेय उम्र 30 वर्ष ग्राम कुकरियांव थाना सिकरारा जौनपुर
*बरामदगी आलाकत्ल-*
1-एक अदद लोहे का बांका
2-एक अदद लोहे का फावड़ा
3- एक अदद फावड़े के लकड़ी का हत्था
*गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्य –*
1.थानाध्यक्ष सै0 हुसैन मुन्तजर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
2.का0 अजय कुमार राव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
3.का0 सुशील कुमार थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
4.का0 अंकित कुमार सिंह थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
5.हे0का0 शिवप्रकाश थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
6.म0का0 उषा दीक्षित थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






