निघासन खीरी : ब्लॉक निघासन में आँगनबाड़ी कार्यालय पर सीडीपीओ मंजू देवी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी महिलाओं को शासन द्वारा मिले स्मार्टफोन को चलाने का प्रशिक्षण अनुपमा जी के द्वारा सभी आगनबाड़ी महिलाओं को कराया गया।
प्रशिक्षण में आगनबाड़ी महिलाओं को बाल विकास पुस्टाहर में आ रही खाद्य सामग्री व मोबाइल द्वारा फीडिंग कैसे किया जाता है।इसी के साथ अनुपमा जी ने सभी आंगनबाड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण में बताया कि बाल विकास पुस्टाहर का लाभ हर पात्र बच्चे व धात्री महिलाओ को मिलना चाहिए आप सभी आगनबाड़ी महिला अपने अपने क्षेत्र में घर घर जाकर बच्चों व महिलाओं की फीडिंग करें।इसी बीच सीडीपीओ मंजू देवी जी के द्वारा मिली जानकारी की इसी कार्य के लिए सभी आगनबाड़ी महिलाओं को शासन द्वारा स्मार्टफोन दिया गया है।यही नहीं सभी आंगनबाड़ी महिलाओं के स्मार्टफ़ोन के रिचार्ज का पैसा 200 रुपये प्रति माह सरकार आगनबाड़ी महिलाओ के खाते में भेजेंगी।साथ ही सीडीपीओ मंजू देवी ने कहा अब किसी प्रकार की आंगनबाड़ी महिलाओ की लापरवाही बर्दास्त नहीं कि जाएगी।
अगर किसी आंगनबाड़ी की शिकायत मिली तो उन पर होगी उचित कार्यवाही।काफी संख्या में आगनबाड़ी महिलाएं ब्लॉक निघासन कार्यालय पर मौजूद होकर प्रशिक्षण लिया। व इस बीच समस्त आंगनबाड़ी स्टॉप मौजूद रहा। सीडीपीओ मंजू देवी के इस कुशल कार्य से सभी आंगनबाड़ी महिलाओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। आये दिन सीडीपीओ मंजू देवी आंगनबाड़ी केंद्रों का करती रहती है निरीक्षण
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






