Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, February 9, 2025 8:20:44 PM

वीडियो देखें

जौनपुर।रक्षा मंत्री भारत सरकार “श्री राजनाथ सिंह जी” व मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश “श्री योगी आदित्यनाथ जी” के जनपद आगमन आज का रूट डायवर्जन पूरे जौनपुर का।

जौनपुर।रक्षा मंत्री भारत सरकार “श्री राजनाथ सिंह जी” व मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश “श्री योगी आदित्यनाथ जी” के जनपद आगमन आज का रूट डायवर्जन पूरे जौनपुर का।
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार फिरोज खान पठान की रिपोर्ट

दिनांक 27.11.2021 को मा0 रक्षा मंत्री भारत सरकार “श्री राजनाथ सिंह जी” व मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश “श्री योगी आदित्यनाथ जी” के जनपद आगमन एवं “बूथ सम्मेलन काशी क्षेत्र” के तहत टी०डी० कॉलेज जौनपुर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसके तहत दिनांक 27.11.2021 को सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था हेतु जनपद के विभिन्न निम्नवत स्थानों से रूट डायवर्जन रहेंगा, जो प्रातः 6:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा।

1- सुल्तानपुर रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन को बदलापुर (कस्बा) चौराहे से

सुजानगंज रोड पर डायवर्ड किया जायेगा जो मछलीशहर, मडियाहु, चौकी जमालापुर होते बाबतपुर वाराणसी के तरफ जायेंगे। हुए 2- प्रयागराज रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन को:- मछलीशहर से मडियाहु, चौकी

जमालापुर होते हुए बाबतपुर वाराणसी के तरफ जायेंगे।

3- भदोही रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन को:- मडियाहु से जलालपुर थानागद्दी, केराकत के रास्ते प्रसाद तिराहा व खुज्जी मोड़ तिराहा होते हुए आजमगढ़ की तरफ जायेंगे।

4- वाराणसी रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन को:- बाबतपुर से चंदवक के रास्ते केराकत, प्रसाद तिराहा, पचहटिया, सरायख्वाजा, खेतासराय, शाहगंज, सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ जायेंगे और जलालपुर चौराहे से बायें मडियाहू के रास्ते मछलीशहर होते हुए सुजानगंज बदलापुर के रास्ते लखनऊ जायेंगे।

5- आजमगढ़ रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन को:- जो मिर्जापुर, सोनभद्र के तरफ जाते है को प्रसाद तिराहे से केराकत, थानागद्दी, जलालपुर चौराहे से बाबतपुर से बड़ागांव से से कपसेटी से कछवां चौराहा के रास्ते औराई की तरफ जायेंगे।

6- शाहगंज रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन को:- पचहटिया तिराहे से प्रसाद तिराहा केराकत होते हुए वाराणसी की तरफ जायेंगे, या खेतासराय तिराहे से खुटहन, बदलापुर चौराहा, सुजानगंज, मछलीशहर होते हुए मडियाहु के रास्ते भदोही की तरफ जायेंगे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *