बहराइच : फखरपुर चौधरी सियाराम इ का में सांसद खेल स्पर्धा का उदघाटन मुख्य अतिथि माननीय सांसद ब्रजभूषण सिंह पुत्र विधायक प्रतीक भूषण सिंह द्वारा हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत अध्यक्ष मन्जू सिंह बहराइच ब्लाक प्रमुख फखरपुर रणवीर सिंह मुन्ना भैया खण्ड विकास अधिकारी फखरपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोषी राणा जी पी आर डी आफीसर डी के पाण्डेय ने माँ सारदा का माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर सांसद खेल स्पर्धा का उदघाटन किया ब्लाक फखरपुर के विद्यालय से आये प्रतिभागी बच्चे 1600मीटर दौड व 400 मीटर दौड व खो खेल बालक बालिकाओं ने भाग लिया ।इस खेल में सम्मिलित विद्यालय चौधरी सियाराम इ का आदर्श राम जानकी विद्या मन्दिर जैतापुर फखरपुर सरस्वती विद्यालय फखरपुर सराय जगना महन्त जागेश्वर पुरी नन्दवल सैकडों ब्लाक फखरपुर सैकडों विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






