बौंडी(बहराइच)।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का चौथे दिन भी सात सूत्रीय मांगों मांगों को लेकर तेजवापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरवा में धरना-प्रदर्शन जारी रहा। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मांगें पूरी करने की मांग की। कर्मचारियों के धरना-प्रदर्शन पर जाने से चौथे दिन भी ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण का कार्य प्रभावित रहा।
प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष ज्योति सिंह ने कहा कि एक महीने से मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।ज्योति यादव ने बताया कि प्रदेश में लगभग एक लाख की संख्या में संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं।वहीं दो लाख की संख्या में आशा बहुएं नियुक्त हैं, जो दो वर्ष लगातार कोरोना महामारी काल में भी डटकर कार्य कर रहीं हैं। टीकाकरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं। राजकीय व साप्ताहिक अवकाश में कार्य लिया जा रहा है।
उन्होंने मांग की कि तैनात संविदा कर्मियों केे अन्य राज्यों की तरह नियमित व स्थायी करण किया जाए। साथ ही बताया कि कोविड टीकाकरण में एएनएम को अन्य स्थानों पर तैनात किया जा रहा है। जहां पर आने-जाने में अधिक खर्च हो रहा है जिसका भुगतान नहीं किया जा रहा है।ऐसे में घर का खर्च चलाना तक मुश्किल हो रहा है। इस दौरान अनुराधा कुशवाहा,ब्यूटी, संध्या,संघ मिश्रा,बबीता,माधुरी शाक्य,बेबी सैनी,कंजन,ज्योति राजपूत, किरन राना,ललिता,रमा गोयल,निशा,प्रीती,आंकाक्षा, स्वाती मिश्रा,सुशीला,सबिता,रानी, शिल्पा,अमित कुमार आदि संविदाकर्मी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






