फखरपुर
सांसद खेल स्पर्धा ब्यवस्था से नाराज प्रतिभागी
फखरपुर चौधरी सियाराम इ का में सांसद खेल स्पर्धा के द्वितीय दिवस में भी अव्यवस्था नजर आयी । सीनियर खिलाड़ी को भी जूनियर खिलाड़ी में सम्मिलित कर जीत का परिणाम बनता ।सुबह 9:00 प्रतिभागी खिलाड़ियों को बुलाया जाता ।लेकिन तब तक नही बनती कोई खेल की समय सारणी पूरा दिन प्रतिभागी भूखे प्यासे परेशान रहते कब आयेगी उनके खेलने की बारी ऐसे में प्रतिभागी मायूस नजर आये । निर्णायक दल के रेफरी भी बना देते मैच का परिणाम सीनियर के खिलाडी खेल कर पुनः जूनियर के खिलाडी प्रतिभागी बन जाते ।द्वितीय दिवस के सांसद खेल स्पर्धा में कब्बडी बालीबाल की प्रतियोगिता हुयी ।जिसमें कब्बडी प्रतियोगिता में सरायजगना की टीम फाइनल में विजयी घोषित हुयी । ब्लाक प्रमुख फखरपुर रणवीर सिंह मुन्ना जी ने शुभ आशीष बचन देकर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






