Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, February 12, 2025 4:54:39 PM

वीडियो देखें

59वीं वाहिनी एसएसबी ने मनाया 9वां स्थापना दिवस

59वीं वाहिनी एसएसबी ने मनाया 9वां स्थापना दिवस
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विनय रस्तोगी की रिपोर्ट

बहराइच 04 दिसम्बर। 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय अगय्या नानपारा में वाहिनी के कार्यवाहक कमाण्डेण्ट शैलेश कुमार के नेतृत्व में धूमधाम से वाहिनी का 9वां स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना तथा कार्यवाहक कमाण्डेण्ट शैलेश कुमार के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर तथा केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व मुख्यालय अगय्या पहुॅचने पर कार्यवाहक कमाण्डेण्ट शैलेश कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया वाहिनी की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सशस्त्र सीमा बल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जवानों से हमें अनुशासन की सीख मिलती है। सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी और जवान परिवार से दूर रहकर भी प्रसन्नचित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। कार्यवाहक कमाण्डेण्ट शैलेश कुमार ने बताया 59वीं वाहिनी की स्थापना 04 दिसम्बर 2013 को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद में हुई थी। उन्होंने कहा कि 59वीं वाहिनी वर्ष 2016 से मुख्यालय अगय्या नानपारा नेपाल की सीमा पर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रही है। श्री कुमार ने बताया कि एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक चेतना अभियान नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम निःशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन सीमावर्ती ग्रामीणों के लिए करती रहती है। कार्यवाहक कमांडेंट ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को वाहिनी की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया।
मुख्यालय अगय्या नानपारा में आयोजित स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय तथा एसएसबी कार्मिकों के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसके अलावा जलेबी रेस, चम्मच रेस, महिलाओं की ओर से सुई धागा, मियुजिकल चेयर का भी आयोजन किया गया। वाहिनी के श्वान दस्ते ने योगा, फायर जम्प तथा स्वच्छता के तहत कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जबकि जवानों द्वारा रस्साकशी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने अन्य अतिथि के साथ जवानों द्वारा लगाए गए क्रीड़ा स्थल का भ्रमण कर जवानों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी जवानों एवं बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक राजपाल व आरक्षी सामान्य महिला अनसुइया शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत परेश, 42वीं वाहिनी के कमाण्डेण्ट तपन कुमार दास, द्वितीय कमान अधिकारी प्रवीण कुमार, उप कमाण्डेण्ट चिकित्सा कुलदीप सिंह शेखावत, उप कमाण्डेण्ट शेखर बजाज, सहायक कमाण्डेण्ट संतोष कुमार निमोरिया व सुरेश सहित वाहिनी के सभी जवान व उनके परिवार के लोग, मीडिया प्रतिनिधि तथा बाहर से आए हुए अतिथियों सहित लगभग 500 लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन फौजी बड़े खाने के साथ किया गया। जिसमें सभी अधिकारी जवान एवं आए हुए अतिथियों ने एक साथ खाना खाया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *