जनपद बलरामपुर
सादुल्लाह नगर से लेकर नवादा तक पीडब्ल्यूडी प्रधानमंत्री रोड जो बन रहा है उस रोड पर पानी फेर रहा है पीडब्ल्यूडी की अधिकारी और ठेकेदार लापरवाही से
राहगीरों को समस्या या फिर झेलना पड़ेगा
एक तरफ सरकार रोड के पीछे लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है दूसरी तरफ जनपद के विभाग अधिकारी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों कार्यकर्ता और ठेकेदार के मनमानी से सरकार तो बदनाम होती है
दर्शन देखा जाए इन लोगों पर तो प्रभाव पड़ता होगा
सादुल्लाह नगर से लेकर जो नवादा तक रोड गया है प्रधानमंत्री पीडब्ल्यूडी
उस रोड के साथ किया जाता है गोलमाल उसी रोड पर प्रधानमंत्री का बोर्ड लगा हुआ है
इसका बजट भी पास हो गया किए रोड चौड़ी भी बनाया जाए लेकिन देखा जाए तो अब इस रोड के साथ किया जाता है खिलवाड़ एक तरफ सरकार अपना काम कर रही है दूसरी तरफ उनके कुछ ऐसे अधिकारी मनमानी करते ही नजर आ रहे हैं जिसके कारण सरकार को बदनाम करने पर लगे है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






