निघासन खीरी। संदीप मिश्रा नेता जी भोजपुरी सिनेमा के शानदार निर्देशक का आज जन्मदिन है। अपने जन्मदिन के मौके पर मैक्स प्लेयर के तरफ से आपको शानदार तौहफा के साथ आपके द्वारा निर्देशित हिंदी वेब सीरीज का फर्स्ट लुक जारी किया । जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है वहीं 5 जनवरी को ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो पर भी आपके द्वारा निर्देशित वेव सिरीज़ लांच की जा रही है। जननी फिल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति लस्ट लव के निर्माता राजेश शुक्ला ने संदीप मिश्रा नेता जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके निर्देशन में बनने वाली भोजपुरी फिल्म प्यार में एग्रीमेंट व बलमुआ नदिया पार के बारे में जानकारी दी और कहा की ये दोनों फिल्में भोजपुरी के दर्शकों को खूब पसंद आएगी । जिसमें दबंग स्टार संग्राम सिंह, प्रतिष्ठा ठाकुर, चेतन सिंह, अयाज खान, काजल पाण्डेय, अनुप अरोड़ा तथा संजय पाण्डेय, सीपी भट्ट, सृष्टि उत्तराखंडी, लक्ष्मी कश्यप आदि भोजपुरी सिनेमा के चर्चित कलाकार काम किए हैं। पी आर ओ अरविंद मौर्य, कुलदीप चौरसिया है। जिस फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन कार्य समाप्त हो गया है। भोजपुरी सिनेमा में नाना पाटेकर के रुप में मशहुर चेतन सिंह तथा इरफान अहमद ने इस फिल्म में खलनायक के रूप में एक शानदार किरदार को निभाया है जो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाएगा । पी आर ओ अरविन्द मौर्या व कुलदीप चौरसिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






