बहराइच 30 दिसम्बर। वर्ष 2021-22 में पं. दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजनान्तर्गत चयनित परियोजनाओं एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत (पी.एम.के.एस.वाई.) प्रक्षेत्र विकास की परियोजनाओं के अनुमोदन तथा वर्ष 2021-22 में इकाई में संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम पंचायत अलियाबुलबुल में रू. 9.567 लाख की लागत से 34.030 हे. क्षेत्र, कटेहनावान ग्रन्ट कल में रू. 10.950 लाख की लागत से 44.500 हे. क्षेत्र, ब्लाक शिवपुर में चन्देलवा हेतु रू. 11.247 लाख की लागत से 47.800 हे. क्षेत्र, ब्लाक रिसिया की महरथा प्रथम में रू. 11.187 लाख की लागत से 47.300 हे. क्षेत्र, महरथा द्वितीय में रू. 11.272 लाख की लागत से 62.580 हे. क्षेत्र, बेड़ियनपुरवा में रू. 10.005 लाख की लागत से 43.000 हे. क्षेत्र, भदवारा प्रथम में रू. 11.641 लाख की लागत से 74.500 हे. क्षेत्र तथा पटना घोसियारी में रू. 9.971 लाख की लागत से 54.000 हे. क्षेत्र में समोच्च रेखीय बांध, मार्जिनल बांध, गलीप्लग, समतलीकरण, फसलोत्पादन एवं पक्का कार्य हेतु चयनित परियोजनाओं पर चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य प्रारम्भ करने से कार्यस्थल, कार्य के दौरान की अवधि तथा कार्य पूर्ण होने के पश्चात जियो टैगिंग के साथ फोटो उपलब्ध कराये जायें। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा, जिला ड?ान अधिकारी पारसनाथ सहित समिति के अन्य सदस्य, प्रगतिशील कृषक बब्बन सिंह व शशांक सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






