बहराइच 06 जनवरी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि भीषण शीतलहर एवं कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत वीडीयोकांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के आदेशानुसार जनपद में संचालित समस्त बोर्डो की (सीबीएसई, आईसीएसई, केजीबीवी, व अन्य बोर्ड) प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक तथा इण्टर मीडिएट स्तर तक के विद्यालयों में कक्षा 10 तक की कक्षाएं 16 जनवरी 2022 तक बन्द रहेंगे। उन्होंने बताया कि कक्षा 11 एवं 12 के छात्र-छात्राएं विद्यालयों में कोविड टीकाकरण हेतु उपस्थित होंगे।
बीएसए श्री कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय, मान्यता व सहायता प्राप्त विद्यालय कक्षा 1 से 8 तक 31 दिसम्बर 2021 से 14 जनवरी 2022 तक शीतकालीन अवकाश के अन्तर्गत पूर्व से बन्द है यह आदेश ऐसे विद्यालयों पर भी प्रभावी होगा। उन्होंने आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






