बहराइचच 07 जनवरी। जनपद में संचालित ईंट भट्ठों पर कार्यरत श्रमिक एवं मजदूरों तथा उनके परिवारों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में भट्ठा स्वामियों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिया कि भट्ठा परिसर में कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराएं। कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क वीविग, हाथों की स्वच्छता पर विशेष ध्याल दिया जाय। सभी भट्ठा स्वामियों को निर्देश दिया गया कि कार्यरत श्रमिकों तथा उनके परिवारों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाय। जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण कार्य में हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। आवश्यकतानुसार भटठों पर भी वैक्सीनेशन की व्यवस्था कर दी जायेगी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने भट्ठा स्वामियों से अपेक्षा की कि समय से रायल्टी की धनराशि जमा कराना सुनिश्चित करें। डीएम डॉ. अपर जिलाधिकारी व खनन निरीक्षक को निर्देश दिया कि समय से रायल्टी जमा न करने वाले तथा मानकविहीन भट्ठा स्वामियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाय। इस सम्बन्ध में बहराइच ईंट निर्माता कल्याण समिति के पदाधिकारियों द्वारा सुझाव दिया गया कि ऐसे भट्ठा स्वामियों की सूची उन्हें भी उपलब्ध करा दी जाय समिति भी अपने स्तर सहयोग प्रदान कर सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा बहराइच ईंट निर्माता कल्याण समिति के पदाधिकारी/भट्ठा स्वामी चन्द्र देव सिंह, मोहम्मद अब्दुल्ला, आनन्द सत्या, सरदार मंजीत सिंह, जावेद जाफरी सहित अन्य भट्ठा स्वामी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






