बहराइच 07 जनवरी। जनपद में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के शत-प्रतिशत लक्षित युवा वर्ग के 02 लाख 44 हज़ार 615 किशोर व किशोरियों के टीकाकरण हेतु जनपद कालेज़ों में संचालित होने वाले शिविरों के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने शंकर इण्टर कालेज नानपारा, राजकीय बालिका इण्टर कालेज कैसरगंज, राम प्यारे शिव शंकर इण्टर कालेज शिवपुर, सर्वोदय इण्टर कालेज मिहींपुरवा, महाराज सिंह इण्टर कालेज बहराइच, जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर, कौशलेन्द्र विक्रम सिंह इण्टर कालेज पयागपुर, गॉधी इण्टर कालेज बहराइच सहित अन्य प्रधानाचार्यों से वर्चुअली संवाद करते हुए निर्देशित किया कि निर्धारित अवधि से पूर्व शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाचार्यों का गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। अब तक हुए टीकाकरण कार्य की समीक्षा में पाया गया कि सर्वोदय इण्टर कालेज मिहींपुरवा, शंकर इण्टर कालेज नानपारा व महाराज सिंह इण्टर कालेज बहराइच क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर हैं। डीआईओएस को निर्देश दिया गया कि तीनों प्रधानाचार्यों को डीएम की ओर से प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाय। इसके अलावा डीएम ने सभी प्रधानाचार्यों से जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के लिए व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जाने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






