बहराइच 07 जनवरी। विकास खण्ड फखरपुर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा इण्टरलाकिंग, नाली, सी.सी. रोड व खड़न्जा, स्पान आर.सी.सी. पुलिया निर्माण की रू. 01 करोड़ 57 लाख 53 हज़ार 456 लागत की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा सुबेद वर्मा, अधि.अभि. पैक्सफेड दिलीप शुक्ल, सहा.अभि. चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी, अ.अभि. तुषार वर्मा व नीरज वर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह मुन्ना, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, सीता राम पाण्डेय, उमाशंकर शुक्ला, श्यामजी त्रिपाठी, राहुल सिंह सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्य संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कार्यदायी संस्था उ.प्र. सहकारी विधायन एवं शीतगृह संघ लि. (पैक्सफेड) प्रखण्ड देवीपाटन बहराइच द्वारा पूर्वांचल विकास निधि (जिलांश) के अन्तर्गत रू. 71 लाख की लागत की 11 इण्टरलाकिंग परियोजनाओं, कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज में विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजनार्न्तगत वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु रू. 23 लाख 79 हज़ार 216 लागत की इण्टरलाकिंग, नाली, सी.सी. रोड व खड़न्जा निर्माण की 05 परियोजनाओं, विधान मण्डल क्षेत्र विकास योजना के तहत रू. 50 लाख 54 हज़ार 560 की लागत से इण्टरलाकिंग व स्पान आर.सी.सी. पुलिया निर्माण की 08 परियोजनाओं तथा ग्राम पंचायत कन्दौली में कोठार से प्रा.वि. होते हुए कन्दौली कोहलियनपुरवा तक रू. 12 लाख 19 हज़ार 680 लागत के खड़न्जा निर्माण कार्य कुल रू. 01 करोड़ 57 लाख 53 हज़ार 456 लागत की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया तथा युवक मंगल दल और महिला मंगल दल के 20 सदस्यों को बॉलीवाल, नेट, फुटवाल, पम्प, चेस्ट स्पेंडर, इनफ्लेटर आदि खेल किट का वितरण किया गया।
शिलान्यास अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहाकि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश में उल्लेखनीय विकास के साथ-साथ आस्था का सम्मान, पर्यटन का विकास के तहत तीर्थस्थलों का विकास किया जा रहा है। श्री वर्मा ने कहा कि आज विकास कागज़ों से निकल कर धरातल पर आ गया है। गॉवों को जहॉ एक ओर सड़कों के द्वारा शहरों से जोड़ दिया गया है दूसरी ओर गॉवों में बसने वाले लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, शौचालय, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रहीं हैं।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार विकास के साथ-साथ खेलों को भी बढ़ावा दे रही है। जिसका नतीजा है कि टोक्यो ओलम्पिक में देश के खिलाडियों द्वारा पदक हासिल कर देश का मान बढ़ाया गया। ग्रामीण प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए सांसद खेल स्पर्धा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। आज प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न के साथ दाल, तेल व नमक का वितरण किया जा रहा है। श्री वर्मा ने कहा कि आज जहॉ विश्व पटल पर भारत नम्बर वन देश बनने की ओर अग्रसर है तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश देश के अव्वल राज्य बनने की ओर बढ़ रहा है। कार्यक्रम का संचालन रोहित अवस्थी ने किया। विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा व प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह मुन्ना ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
ब्लाक परिसर फखरपुर में आयोजित कार्यक्रम के उपरान्त सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फखरपुर में निर्मित होने वाले जन सुविधा परिसर का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






