लगातार खबरें चलने से हुआ इसका भारी असर
कुछ मेडिकल स्टोर वाले अपना अपना शटर गिराकर भागे
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र रुपईडीहा कस्बे में कुछ मेडिकल स्टोरों पर धड़ल्ले से नशीली दवाओं की बिक्री होने का समाचार लगातार चैनलों व समाचार पत्रो में खबरें प्रकाशित होने पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के नेतृत्व में व एसएसबी के सहयोग से मंगलवार को रुपईडीहा कस्बे के कई संदिग्ध मेडिकल स्टोरों पर छापा मारकर लाखों की नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाइयां बरामद की गई।
3 मेडिकल संचालकों को हिरासत में भी लिया गया है। सूत्रों ने बताया है कि कुछ मेडिकल संचालकों के यहां लाखों रुपए नगदी भी बरामद हुई हैं।
एनसीबी लखनऊ की टीम के साथ सहायक आयुक्त औषधि मंडल देवीपाटन जीसी श्रीवास्तव,औषधि निरीक्षक गणेश शंकर श्रीवास्तव, प्रीति सिंह डीआई श्रावस्ती, डीआई बहराइच राजू प्रसाद व सहायक निरीक्षक एसएसबी रुपईडीहा बीओपी सुमित भारद्वाज की टीम ने कई नशीली गोलियों बेचने वाले मेडिकल स्टोरों पर छापा मारकर भारी मात्रा में नशे में प्रयोग की जाने वाली दवाईयां बरामद किया है।
बरामद संदिग्ध दवाओं को पिकअप पर लाद कर रुपईडीहा स्थित एसएसबी कैम्प ले जाया गया है। इस बार इस छापेमारी में रुपईडीहा पुलिस का सहयोग न लेकर एसएसबी की सहायता ली गयी। बताया जाता है कि प्रत्येक मेडिकल स्टोर पर सुबह 8 बजे ही एसएसबी के जवानों को संदिग्ध मेडिकल स्टोरों पर भेज दिया गया था। जहां एसएसबी के जवानों ने नशीली गोलियों बेचने वाले मेडिकल स्टोरों पर अपनी निगाहें जमाये थे।
जिससे नशीली दवाओं को मेडिकल वाले इधर उधर न कर सकें। फिर भी कुछ मुख्य नशा विक्रेता दुकानों के पीछे से माल गायब करने में सफल रहे। कुछ लोग छापे की भनक लगते ही शटर गिरा कर भाग गए। इन अफसरों ने भारी संख्या में एसएसबी के जवानों के साथ केवलपुर चौराहा, एनएच 927 स्थित मेडिकल स्टोर व चकियारोड स्थित मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस टीम ने मेडिकल स्टोरों पर छापामारी की कोई सूचना सीमावर्ती क्षेत्र के पत्रकारों को नही दी है। खबर लिखे जाने तक एसएसबी कैम्प पर दवाओं की गिनती व नमूने लिए जा रहे हैं। यह कार्रवाई देर रात तक चलती रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






