बहराइच 12 जनवरी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा विकास खण्ड नवाबगंज केे मुख्यालय व बलहा के तहसील सभागार पर आयोजित बैठक में ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत के मुखिया व अभिभावक होने के नाते शत-प्रतिशत ग्रामवासियों का टीकाकरण करायें। डीएम व एसएसपी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र विकल्प टीकाकरण ही है। ग्राम प्रधानों से कहा गया कि ग्रामवासियों को टीकाकरण से होने वालेे लाभ के बारे में बताये तथा टीकाकरण से वंचित तथा वैक्सीन की द्वितीय डोज न लेने वाले नागरिकों को चिन्हित कर वंचित लोगों को प्रथम डोज़ तथा द्वितीय डोज़ न लेने वाले लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाये। इसके अलावा 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों को भी प्रेरित कर शत-प्रतिशत टीकाकरण करायें।
डीएम व एसएसपी ने ग्राम प्रधानों को सुझाव दिया कि अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में लोगों को कोरोना के सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ इस बात का भी प्रयास करें सभी प्रोटोकाल का कड़ाई के साथ पालन भी करें। ग्राम प्रधान लोगों को मास्क पहनने, 02 गज़ की दूरी का पालन करने तथा हाथों की सफाई रखने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने ग्राम प्रधानों को यह भी निर्देश दिया कि राशन वितरण केे समय टीकाकरण से वंचित लोगों का टीकाकरण कराये। डीएम व एसएसपी ने ग्राम प्रधानों को यह भी निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराये।
डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सम्मानित भी किया जायेगा। डॉ. चन्द्र ने कहा कि शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त न करने वाली ग्राम पंचायतों के बारे में यह माना जायेगा कि सम्बन्धित ग्राम पंचायत के लोग अपने व अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसुविधा के दृष्टिगत प्रातः 08ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक टीकाकरण की सुविधा प्रदान की जाय। नवाबगंज के प्रधान संघ के अध्यक्ष आनन्द कुमार पाठक ने प्रधानों की तरफ से अश्वस्त किया कि 20 जनवरी 2022 तक शत प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने टीकाकरण व कोविड के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करने तथा मतदान करने केे लिए मौजूद लोगों को संकल्प भी दिलाया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत परेस, पुलिस क्षेत्राधिकारी डा. जंग बहादुर यादव, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज शैलेन्द्र कुमार सिंह, बलहा संदीप कुमार, तहसीलदार अमरकान्त वर्मा, सीडीपीओ बलहा विमला व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






