बहराइच 12 जनवरी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने जिले के खण्ड विकास अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों, ग्राम पंचायत अधिकारियों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत नागरिकों का टीकाकरण करायें। सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में टीकाकरण से वंचित तथा वैक्सीन की द्वितीय डोज न लेने वाले नागरिकों को चिन्हित कर वंचित लोगों को प्रथम डोज़ तथा द्वितीय डोज़ न लेने वाले लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ शत प्रतिशत लगवाये।
डीएम व सीडीओ ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों को भी चिन्हित उनका भी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मौजूद ब्लाक व ग्राम स्तरीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि मतदाता सूची के अनुसार मतदाताओं से सम्पर्क कर उन्हें टीकाकरण कराये जाने के साथ-साथ मतदान के लिए प्रेरित किया जाये ताकि आयोग की मंशानुरूप मतदान में शत-प्रतिशत मतदाओं की सहभागिता सुनिश्चित करायी जा सके। सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन तथा मतदान के लिए मुनादी का सहारा लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाय।
इस अवसर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा डी.सी. गोस्वामी, खण्ड विकास अधिकारीगण तथा ग्राम स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






