बहराइच : लगातार *मुस्कुराता बचपन* द्वारा संचालित कपड़ा बैंक शहर में लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए , पुराने कपड़े जमा किए जाते हैं,और जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाता है।
इसी क्रम में , बक्शी पुरा ,जेल रोड, चित्रगुप्त चौक,गुरूनानक चौक पर जरूरत मंद लोगो को कपड़े वितरित किए गए, जिसमें स्वेटर,कोट,जैकेट,मुफ्त, पायजामा, कुर्ता,शर्ट, पैंट,जींस,टी शर्ट,कोटी, सलवार कुर्ता, साड़ी व छोटे बच्चों के कपड़े जो कि बक्शिपुरा, जोशिया पुरा,डिगिहा, छावनी से एकत्रित किए गए।
आप भी अपने घरों में बेकार पड़े पुराने कपड़े कपड़े बैंक में जमा करके किसी बेसहारा व्यक्ति को ठण्ड से बचा सकते हैं ।
साथ ही जरूरतमंद जिन्हें ठण्ड से बचाने में मदद करें हमें बताएं हम उन तक कपड़े पहुंचाएंगे
लगातार सहयोग हेतु *अभिषेक शर्मा जी व विशाल यादव* जी का बहुत बहुत आभार
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






