खुटहन जौनपुर 14 जनवरी आज खुटहन थाना प्रभारी अश्वनी दुबे की अगुवाई में प्रदेश में लगे अचार संगीता व बढ़ते ओम इक्रान को देखते हुए
शुक्रवार को पुलिस व जवानों ने खुटहन कस्बे की सड़कों पर पैदल रूट मार्च किया। पुलिस वह जवानों की एकाएक भीड को देख कस्बे के लोग अचम्भित रहे। वह एक दूसरे से यह जानने में लगे रहे कि कहीं कोई बड़ी घटना तो नहीं हो गई। हालांकि पुलिस के मंसूबे समझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। कस्बे के चारों मार्गों पर पैदल मार्च पूरा होने के कुछ देर बाद रूटमार्च की बात सुनने पर जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
खुटहन बाज़ार के मार्च के बाद पटेला, ,गौसपुर ,इमामपुर , गाव में भी मार्च किया और लोगो को चुनाव के प्रति माइक से जागरूक किया। इस मौके पर खुटहन थाना प्रभारी अश्वनी दुबे मैं महिला व पुरुष पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च में मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






