नेपालगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मेराज सलमानी की रिपोर्ट
नेपालगन्ज।नेपाल के बाँके जिला मे पिछले कुछ दिनो से कोरोना संक्रमण बढने के वजह से संक्रमण को रोक्ने के लिए बहोत से उपाय अपनाए जारहे है।कोरोना संक्रमण नबढे ईश लिए बाँके के प्रहरी प्रमुख एसपी श्याम कृष्ण अधिकारी ने खुद जमुनहा नाका मे पहोच कर नाका मे आने जाने वालो अपने हाथो से माक्स बांटते हुवे मास्क नलगा कर आवागमन कर्ने वाले यात्रुवो को मास्क देकर माक्स लगाने कि सल्लाह भी दिया।एसपी अधिकारी ने उस अवसर पे नाका पर आवागमन करने वाले दोनो देश के नागरिक को स्वास्थ्य मापदण्ड अपनाने के लिए अनुरोध भी किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






