नेपालगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मेराज सलमानी की रिपोर्ट
नेपालगन्ज। अभि कुछ देर पहेले बाँके नेपालगंज वार्ड नं. २१ पुरैनि से एक युवक को फिर स्मैक के साथ जिला पुलिस कार्यलय बाँके के टिम ने पकडा है।
नेपालगन्ज वार्ड नं.२१ पुरैनी का ही रहने वाला २७ साल का अनवर अली के उपर पुलिस को शक होने पर शरीर कि तलासी के दौरान उस के पैन्ट के जेब से ४ पुडिया बना हुवा करीब २ ग्राम ५००मिलि ग्राम स्मैक बरामद करके पुलिस ने हिरासत मे रख्खा है।कुछ दिन पहेले नेपाल-भारत दोनो देश के अधिकारियो ने नेपालगन्ज मे बैठक कर के स्मैक के तस्करी को रोक्ने के बारे मे चर्चा हुवा भी था लेकिन वो चर्चा सिर्फ कागज मे ही सिमित रहे गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






