रुपईडीहा बहराइच। ब्लांक नवाबगंज (बाबागंज) अंतर्गत कार्यरत सफाईकर्मी मो0 शरीफ 45 वर्ष के आकस्मिक निधन होने की सूचना पर विकास खण्ड नवाबगंज के कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गयी।
मृतक सफाईकर्मी मो0 शरीफ पुत्र आबिद अली निवासी ग्राम बेल्भरिया कल्याणपुर निवासी था। ब्लांक नवाबगंज (बाबागंज) के ग्राम पंचायत दुविधा पुर में अपनी सेवा दे रहे थे। बीती रात्रि मो० शरीफ को अचानक सीने में दर्द होने पर उनके परिजन तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा ले जा कर भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। मृतक सफाईकर्मी के चार बेटे व दो बेटियां क्रमशः मनतशा बेगम एक वर्ष, इश्तियाक आलम तीन वर्ष, मजहरूल निशा छ वर्ष, इश्तियाक आलम सात वर्ष, आलमीन मोहम्मद व मो० असलम हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






