बहराइच समाजवादी पार्टी के नेता डा.राजेश तिवारी ने साईकिल से उतर कर थामा कांग्रेस का हाथ कई बर्षों से समाजवादी पार्टी में रहकर पार्टी.की सक्रियता से काम किया औंर एक बार महसी बिधान सभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर बिधायक का चुनाव भी लडा मगर किसमत ने साथ नहीं दिया महसी क्षेत्र में तिवारी का अच्छी पकड़। बनी हुई है इस बार तिवारी जी को पूरी उम्मीद थी की.2022के चुनाव में टिकट हमको मिलेगा मगर तिवारी जी के उम्मीदो पर पानी फिर गया औंर मजबूर हो कर समाजवादी पार्टी छोड कर कांग्रेस के साथ हो गए आज जब तिवारी. लखनऊ में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर के.वापस बहराइच लौटे तो टिकोरा मोड पर। भारी संख्या में तिवारी के समर्थक ने फूल मालाओं से तिवारी का स्वागत किया और राजेश तिवारी तथा कांग्रेस पार्टी के नारे लगा रहे थे टिकोरा मोड से चलने के बाद तिवारी अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में लोगों का मिलना सुरू कर दिया है देखने में लगता है कि महसी का.चुनाव रंग दार बनता जा रहा है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






