Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, April 18, 2025 10:02:25 PM

वीडियो देखें

फर्जी आई.ए.एस.अधिकारी लाल -नीली बत्ती लगी सुजुकी एस-क्रास गाड़ी,लेपटाप, आई-पैड,बाईल फोन व 6 एटीएम कार्ड, पिस्टलनुमा लाईटर व नगदी रूपयो के साथ गिरफ्तार।जाने कैसे करता था ठगी का काम ?

फर्जी आई.ए.एस.अधिकारी लाल -नीली बत्ती लगी सुजुकी एस-क्रास गाड़ी,लेपटाप, आई-पैड,बाईल फोन व 6 एटीएम कार्ड, पिस्टलनुमा लाईटर व नगदी रूपयो के साथ गिरफ्तार।जाने कैसे करता था ठगी का काम ?
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार फिरोज खान पठान की रिपोर्ट

फर्जी आई.ए.एस.अधिकारी लाल -नीली बत्ती लगी सुजुकी एस-क्रास गाड़ी,लेपटाप, आई-पैड , तीन अदद मोबाईल फोन व 6 अदद एटीएम कार्ड, एक अदद पिस्टलनुमा लाईटर व नगदी रूपयो के साथ गिरफ्तार।
जानकारी के अनुसार यूपी के जौनपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में कोतवाली जौनपुर पुलिस ,SOG व सर्विलांस टीम द्वारा आज रसूला बाद तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियो का वाहन चेकिंग किया जा रहा था

तभी चौकियाधाम की तरफ से आ रही लाल- नीली बत्ती लगी एस-क्रास जिसका गाड़ी नं0 UP-32-BG-6626 को पुलिस ने ससम्मान व मर्यादित ढंग से रोकने पर वाहन चालक द्वारा स्वयं को ACS HOME का रिस्तेदार बताते हुए पुलिस को अपने प्रभाव मे लेना चाहा लेकिन पुलिसकर्मियों को उस व्यक्ति का व्यवहार (वाडी- लैन्गवेज) अधिकारी सदृश न होकर संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा E-चालान एप के माध्यम से गाङी के नम्बर प्लेट UP32 BG 6626 को चेक किया गया तो इस रजिस्ट्रेशन नम्बर पर Owner का नाम Excutive Engineer LKO Division,Sharda canal प्रदर्शित हुआ,तथा गाङी Swift Dzire होना अंकित पाया गया।

वाहन के कागजात तलब करने पर दिखाने को तैयार नही हुआ पुलिस की कड़ाईपूर्वक नाम पता पूछने पर अपना नाम हिमान्शु कन्नौजिया पुत्र गुलाब कन्नौजिया निवासी भेटावर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर बताया पुलिस ने संदिग्ध जानते हुए तुरंत नियमानुसार जामा तलाशी शुरू किया तो गाड़ी से एक अदद लैप-टाप(Lenovo), एक अदद आई-पैड, तीन अदद मोबाईल फोन (दो मोबाईल मे Fun call app installed है, जिसके माध्यम से CUG NO क्रिएट करके काल करता है ) तथा 6 अदद ATM CARD,एक अदद पिस्टलनुमा लाईटर तथा 3340/-रूपये बरामद हुए । पूछताछ के दौरान गिरफ्तार हिमान्शु कन्नौजिया ने बताया कि साहब मै कूटरचित फर्जी गाड़ी का सरकारी नम्बर प्लेट लगाया हूँ ताकि यह गाङी प्रशासनिक अधिकारी की लगे । बरामदशुदा लैपटाप I-PAD व मोबाइल फोन के बारे मे पूछने पर बताया कि साहब सैमसंग S-21 मे मै FUN CALL APP install करके ACS होम के नम्बर से प्रशासनिक अधिकारियों के CUG NUMBER पर काल करके अपने को ACS होम बताते हुए जायज-नाजायज काम करवाने के लिए दबाव बनाता था और इसी APP के माध्यम से विभिन्न पुलिस अधिकारियों व अन्य लोगो को काल करके उनके सम्बन्धियों की सचिवालय मे नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेता था । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 52/2022 धारा 419/420/467/468/471भादवि0 व 67 आई0टी0एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर रही है।आपराधिक इतिहास में अभियुक्त हिमांशु कन्नौजिया पर अन्य मुकदमे भी दर्ज है 1. मु0अ0सं0 52/18 धारा 354 (क)/506 भादवि0 थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *