Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, February 11, 2025 2:23:49 PM

वीडियो देखें

14,16,17 फरवरी को नामांकन के चलते वाहन इन डाईवर्ट रूटों से चलेंगे एसपी – जौनपुर

14,16,17 फरवरी को नामांकन के चलते वाहन इन डाईवर्ट रूटों से चलेंगे एसपी – जौनपुर
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार फिरोज खान पठान की रिपोर्ट

जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2022 के अन्तर्गत जनपद जौनपुर में नामांकन प्रक्रिया का कार्यक्रम प्रस्तावित है। नामांकन प्रक्रिया दिनांक: 10.02.2022 (बृहस्पतिवार) से दिनांकः 17.02.2022 (बृहस्पतिवार) तक लगातार, कलेक्ट्रेड परिसर जौनपुर में चल रहा है। जिसमें सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था हेतु जनपद के विभिन्न निम्नवत स्थानों से रूट डायवर्जन व पार्किंग प्वाईंट किया गया है, जो दिनांकः 14.02.20222व 16.02.202217.02.2022 को

प्रातः 10:00 बजे से 16:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

पार्किंग प्वाईंट

1- VRP इण्टर कालेज का मैदान पार्किंग

रुट डाइवर्जन प्वाईंट शहर के अन्दर

1- लाईन बाजार तिराहा हनुमान मंदिर से अंदर चार पहिया व बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

2- शेखपुर तिराहा से चार पहिया व बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। 3- आबकारी आफिस से चार पहिया व बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। 4- इंडियन बैंक नियर मेन ब्रांच स्टेट बैंक जौनपुर से चार पहिया व बड़े

वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

रुट डाइवर्जन प्वाईंट शहर के बाहर से

1 सुल्तानपुर रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन ट्रक डंपर इत्यादि को बक्सा हाईवे पर शाम ४ बजे तक रोक देना है। छोटे वाहन मुरादगंज से सीहीपुर क्रॉसिंग की तरफ डाईवर्ट किया जायेगा जो पकड़ी के पास जाकर बनारस वाली हाईवे में चढ जाएगा वहाँ से वाराणसी के तरफ जायेंगे।
2- प्रयागराज रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन ट्रक आदि मछलीशहर से मडियाहु, चौकी जमालापुर होते हुए बाबतपुर वाराणसी के तरफ जायेंगे। तथा छोटे वाहन को पकडी तिराहे से आगे अंडरपास से हाईवे की ओर डाईवर्ट किया जायेगा।

3- वाराणसी रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन को जलालपुर से थाना गद्दी के रास्ते केराकत, के रास्ते आजमगढ़ निकलेंगे। छोटे चार पहिया वाहन सिरकोनी से हाईवे में डाइवर्ट किया जाएगा सिरकोनी के बाद मातापुर की ओर मोटरसाइकिल के अतिरिक्त कोई भी वाहन प्रवेश वर्जित होगा।

4- आजमगढ़ रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन को जो मिर्जापुर, सोनभद्र के तरफ जाते है को प्रसाद तिराहे से केराकत, थानागद्दी, जलालपुर चौराहे से बाबतपुर से बड़ागांव से कपसेटी से कछवां चौराहा के रास्ते औराई की तरफ जायेंगे। तथा जिनको प्रयागराज जाना है प्रसाद तिराहे से केराकत, थानागद्दी, जलालपुर चौराहे से मड़ियाहूँ से मछलीशहर होते हुए जायेंगी। 5- शाहगंज रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन को पचहटिया तिराहे से प्रसाद तिराहा केराकत होते हुए वाराणसी की तरफ जायेंगे, या खेतासराय तिराहे से खटहन, बदलापर चौराहा, सजानगंज, मछलीशहर होते हुए मड़ियाहूँ के रास्ते भदोही की तरफ जायेंगें।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *