बहराइच 20 मार्च। जनपद के ज्ञात अज्ञात विभूतियांे, महात्मा, संत, सदपुरूष जिन्होंने स्थानीय समाज में भाई चारे की भावनाओं को विकसित करने तथा विभिन्न सम्प्रदायों के बीच आपसी मेल मिलाप के माहौल को सुदृढ़ करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है, ऐसे महानुभावों को याद किये जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय एकीकरण विभाग उ.प्र. शासन के निर्देशानुसार जिला सूचना कार्यालय, बहराइच द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी विश्राम कक्ष में राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सदभावना कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की विधवाओं, सेनानी आश्रितों व संभ्रान्तजनों का हार पहना कर स्वागत किया गया तथा सेनानी विधवाओं (माताओं) को अंगवस्त्र साड़ी, सेनानी उत्तराधिकारियों व अन्य संभ्रान्तजन को अंगवस्त्र गमछा व टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी की विधवा श्रीमती चन्द्र कान्ती देवी, सेवादासी, रघुवन्ती, सावित्री देवी, कबूतरी देवी, श्यामा देवी, शान्ती देवी, गीता देवी व फूलमती, रमेश कुमार मिश्र, वेदव्रत श्रीवास्तव, आदित्य भान सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, माधव राज सिंह, भानु प्रताप द्विवेदी, मुकेश श्रीवास्तव, वैभव पटेल अग्नेश, प्रहलाद वर्मा, श्याम लाल, विश्वेवर नाथ अवस्थी, ननकऊ, अंगनऊ, रमेश कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण देवी तिवारी, लक्ष्मी देवी, बदलूराम, माता प्रसाद, गायत्री दत्त मिश्रा, जिलेदार वर्मा, परशुराम, लवकुश, जितेन्द्र, तुलसी राम भार्गव, लाल चन्द्र, राजेन्द्र प्रसाद, शिव नरायण, सचिन श्रीवास्तव, अनिल त्रिपाठी, शेष राज, ज़ाहिर अली, अब्दुल रहमान, मो. रोशन, राम किशुन, जगत राम, राम कुमार गुप्ता, फराहना, राम प्रताप यादव, जगराम, तुलसी राम मौर्य, विद्याराम व रामदीन गौतमव हामिद अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






